Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संतोष धीमान ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी गु्रप-डी की प्रथम, द्वितीय व तृतीय सूची में जिला जीन्द के जिन खिलाडिय़ों का नाम आया हुआ है ,
उन सभी खिलाडिय़ों को अवगत करवाया जाता है कि निदेशक खेल विभाग, हरियाणा पंचकूला की www.haryanasports.gov.in पर जारी की गई गु्रप- डी के खिलाडिय़ों की खेल ग्रेडेशन सूची जिनके खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र बन चुका है उसमें यदि किसी खिलाड़ी का खेल ग्रेडेशन बना हुआ है
परंतु विभाग द्वारा जारी लिस्ट में उस खिलाड़ी का नाम नहीं आया है वो खिलाड़ी 5 मई को प्रात: दस बजे तक जिला खेल कार्यालय जीन्द में जाकर अपना खेल ग्रेडेशन नम्बर दर्ज करवा सकते है। उक्त तिथि के बाद किसी भी गु्रप-डी में चयनित खिलाडिय़ों का खेल ग्रेडेशन नम्बर दर्ज नहीं किया जायेगा और न ही यह कार्यालय इसका जिम्मेवार होगा।
Advertisement