श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान अविश्मरणीय, हमेशा देता रहेगा हमें देशभक्ति की प्रेरणा : विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान अविश्मरणीय, हमेशा देता रहेगा हमें देशभक्ति की प्रेरणा : विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा

एस• के• मित्तल
जींद, भारत को आजाद करवाने में देश के महान क्रांतिकारी श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का बलिदान अविश्मरणीय है। श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का नाम देश के उन महान नायकों में शामिल है

SEE MORE:

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाओं का घर बैठे उठा सकते फायदा, जानिए ऑनलाइन कैसे बुक करें सर्विस

जिनके आदर्शों से स्वाभीमानी एवं स्वालम्बी जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। ये विचार जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने शुक्रवार सांय को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल जींद में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।

 

अपने सम्बोन्धन में विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि संत, महात्मा, गुरू हम सबकी सांझी विरासत होते है। गुरुओं ने मानवता की भलाई के लिए जो कुर्बानियां दी, उस बलिदान की गौरव गाथा युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी गुरूओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के लिए आगे आ सकें। इस दिशा में आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में होने वाला श्री गुरु तेग बहादुर शताब्दी समारोह उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल एक संप्रदाय या समाज के गुरु नहीं थे। वह समस्त मानवता के गुरु थे। उन्हें हिंद की चादर ही नहीं मानवता की चादर कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने मौजूदा लोगों का आहवान किया कि पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पूरे जींद जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। डी•ए•वी• संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ• धर्मदेव विद्यार्थी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को श्री गुरु तेग बहादुर जी तथा उनके परिवार से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने हमेशा धर्म व देश की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य किए है।

उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के पोतों संत बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने के लिए सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में समस्त सिख संगत की ओर से विधायक डॉ• कृष्ण मिढ़ा को सरोपा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकैडमी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया गया। जिसमें श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की गौरवमयी जीवनी एवं साहसिक कृत्यों को दर्शाया गया।

16 अप्रैल को दैनिक न्यूज़ पेपर में प्रिंट खबर…
इस मौके सामाजिक संस्थाओं धर्म संस्थानम, सीनियर सिटीजन फोरम, टपरिवास फोरम, अर्बन स्टेट रेजिडेंशियल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, अन्ना टीम, अग्रवाल समाज, मित्र मंडल, रिद्धि सिद्धि मंडल, बाबा बंदा बहादुर सेवा समिति, सुखमणि साहब सेवा समिति गुरुद्वारा साहब, आर्य युवा समाज, ब्राह्मण समाज, महिला कल्याण समिति को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ स्कूल प्राचार्यों रश्मि विद्यार्थी कलीराम डी.ए.वी.स्कूल सफीदों, राजेश कुमार डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जींद, अशोक कुमार एरोन स्कूल, पिंकी लॉर्ड शिवा स्कूल जींद, रानी कौशिक दून पब्लिक स्कूल नरवाना, गुरविंदर कौर हैप्पी स्कूल, लाजवंती न्यू प्रगति स्कूल डाहौला को इस मुहिम में बढ़ चढक़र भाग लेने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल शौर्य सम्मान समिति के महासचिव सरदार गुरजिदर सिंह, पूर्व वाइस चांसलर डॉ. ए.के. चावला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में पुरूष महिला व बच्चे मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *