4 रुपए किलो पर आया टमाटर: सही दाम न मिलने से किसान इसे सड़कों पर फेंक रहे, जुलाई में ये 250 किलो बिका

46
App Install Banner
Advertisement

 

जून में 250 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब रिटेल बाजार में 15 रुपए किलो पर आ गया है। इसके दाम गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं किसानों के अनुसार थोक में इसके दाम 4 से 5 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। किसानों का कहना है लागत भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है। इसलिए किसान मंडी ना जाने वाले टमाटर को फेंक रहे हैं. व्यापारी भी मार्केट में बहुत कम आ रहे हैं।

4 रुपए किलो पर आया टमाटर: सही दाम न मिलने से किसान इसे सड़कों पर फेंक रहे, जुलाई में ये 250 किलो बिका

देश के प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम

शहर दाम
दिल्ली 20-30 रुपए किलो
भोपाल 15-20 रुपए किलो
जयपुर 20-30 रुपए किलो
बेंगलुरु 20-25 रुपए किलो
पटना 35-40 रुपए किलो
रायपुर 10-15 रुपए किलो

सरकार से एक्सपोर्ट बढ़ाने की मांग
किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर के एक्सपोर्ट बढ़ाए। भारत का टमाटर बांग्लादेश, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब और ओमाना सहित कई देशों में जाता है। एक्सपोर्ट बढ़ने से किसानों में सही दाम मिलने की उम्मीद है।

भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव जेडीएस के साथ चुनाव लड़ेगी: BJP कर्नाटक की 4 सीटें देने पर सहमत हुई

टमाटर के दामों में कमी के मुख्य कारण

  1. देश में बाढ़ के हालात नहीं रहे इससे सब्जियों को नुकसान नहीं हो रहा।
  2. टमाटर की नई फसल आ गई है जो अच्छी रही है, इससे दाम कम हुए हैं।
  3. सरकार ने नेपाल से टमाटर एक्सपोर्ट किया, इससे भी दामों में गिरावट आई।

जुलाई-अगस्त में 250 रुपए पर पहुंच गया था टमाटर
इससे पहले जून में देशभर में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक कम होने से जुलाई-अगस्त में इसके भाव 250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए थे। तक कई कई किसान ऊंचे दामों पर टमाटर बेच कर करोड़पति हो गए थे।

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।

भारत में साल 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। यहां मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है।

 

खबरें और भी हैं…

.
पिल्लूखेड़ा मंडी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने ज्योत प्रचंड करके किया शुभारंभ

.

Advertisement