Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने गांव रोहड़ निवासी एक व्यक्ति को 300 लीटर अवैध लाहन सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम मुख्य सिपाही विक्रांत के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम हेतु गांव रोहड़ के पशु अस्पताल के नजदीक मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि गांव रोहढ़ का स्वर्ण सिंह अपने मकान में अवैध शराब निकालने का धधा करता है।
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने गांव रोहड़ निवासी एक व्यक्ति को 300 लीटर अवैध लाहन सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम मुख्य सिपाही विक्रांत के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम हेतु गांव रोहड़ के पशु अस्पताल के नजदीक मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि गांव रोहढ़ का स्वर्ण सिंह अपने मकान में अवैध शराब निकालने का धधा करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की एक व्यक्ति हरे रंग की प्लास्टिक टंकी के पास खड़ा था आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया। सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। टीम ने मौके पर टंकी प्लास्टिक को चेक किया तो उसमें 300 लीटर लाहन बरामद हुआ। पुलिस ने सफीदों सदर थाना में हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement