3 किलो 864 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सीआईए सफीदों ने एक व्यक्ति से 3 किलो 864 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आत्मप्रकाश निवासी धर्मगढ़ बोहली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए की टीम गश्त के दौरान पुराना बस अड्डा सफीदों पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि आत्मप्रकाश निवासी गांव धर्मगढ़ बोहली नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है और वह गाङ़ी में अपने घर धर्मगढ़ बोहली से सफीदों शहर में डोडा पोस्त बेचने आएगा। सूचना के आधार पर सीआईए ने नगर के खानसर चौंक से धर्मगढ़ बोहली रोड पर नाकाबंदी शुरु कर दी। नाकाबंदी के करीब 10 मिनट बाद गांव धर्मगढ बोहली की तरफ से एक स्विफट गाङी आती दिखाई दी।
टीम ने उस गाड़ी को रूकवाया और उसमें आत्मप्रकाश निवासी धर्मगढ बोहली बैठा हुआ था। पुलिस ने मौके पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ बिजेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया और उसकी मौजूदगी में आरोपी आत्मप्रकाश की गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की पिछली सीट पर रखे एक प्लास्टिक के कट्टे में 3 किलो 864 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। सीआईए टीम ने आरोपी व गाड़ी को कब्जे में लेकर सिटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!