एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति से 295 ग्राम बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दलविंद्र निवासी गांव मुआना के रूप में हुई है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मुआना का दलविंद्र उर्फ बिंद्र नशीला पदार्थ (गांजा) बेचने का धंधा करता है और मोटरसाईकिल पर गांव मुआना से रोहड़ गांव की तरफ गांजा बेचने जाएगा।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव मुआना से रोहड रोड के नजदीक नाकाबंदी कर दी। करीब पौने घंटे के बाद गांव रोहड़ की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर एक लङ़का आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने पास आने पर मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर नौजवान लङ़का मोटरसाईकिल को मोङकर वापिस गांव मुआना की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसके किसी तरह से काबू किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दलविंद्र उर्फ बिंद्र निवासी गांव मुआना बताया।
मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ प्रभात देयोलका को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बुलाया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने दलविंद्र की तलाशी ली गई तो उसके पास से 295 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।