23 परिवारों ने अन्य दलों को छोड़कर बचन सिंह आर्य में जताया विश्वास

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदो विधानसभा के गांव खरक गागर में करीब 23 परिवारों ने अन्य दलों को छोड़कर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य में अपनी आस्था व्यक्त की और उनका साथ देने का संकल्प लिया। गांव खरकगागर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मा. राजमल कुंडू, जगदीश कुंडू, रामकुमार कुंडू, बिजेसिंह कुंडू, कप्तान कुंडू, जयभगवान कुंडू, सिलक कुंडू, सुरेन्द्र कुंडू, नफे सिंह कुंडू, राजेश सिंह कुंडू, सुरेंद्र कुंडू, जितेंद्र कुंडू, सुदिप कुंडू, अनुप कुंडू, रोहित कुंडू, धर्मवीर कुंडू, ओमप्रकाश कुंडू, मोहित कुंडू, जयवीर कुंडू, कुलबीर कुंडू, भूपेंद्र कुंडू, कर्मवीर कुंडू व सतबीर डायरेक्टर सहित अनेक परिवारों ने बचन सिंह आर्य का समर्थन किया।
बचन सिंह आर्य ने सभी लोगों का फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हे विश्वास दिलाया कि आर्य संगठन की तरफ से उनके मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का पगडिय़ों व फूलों की मालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि विगत 31 साल की राजनीति में सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनका डटकर साथ दिया है। जनता के इस अहसान का कर्ज वे कभी भी नहीं चुकता कर पाएंगे। इस हलके की राजनीति में अनेक लोग आए और चले गए लेकिन सन् 1991 से लेकर आजतक इस क्षेत्र की सेवा के लिए पूरी तरह से तटस्थ हैं और आगे भी रहंगे।
हर चुनाव में कुछ स्वार्थी और जातपात की बात करने वाले कुछ नेता आ जाते है और भोली भाली जनता से वोट बंटोरकर चले जाते हैं और फिर कहीं पर भी दिखाई नहीं पड़ते। ऐसे लोगों को सफीदों हलके के हितों से कोई लेना देेना नहीं है। इस प्रकार के नेताओं से सदैव सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों ने आह्वान किया कि वे जातपात से ऊपर उठकर बिना किसी के बहकावे में सफीदों के उत्थान के लिए उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन में शामिल हुए है उनके मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!