2 खेतों में चोरी, अलग-अलग मामले दर्ज

124
Advertisement

 

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, नगर के साहनपुर रोड़ स्थित एक खेत से अज्ञात चोर खेती में प्रयोग आने वाला सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने किसान बिजेंद्र सैनी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वुमेन एरा फाऊंडेशन की पहली रोटी गाय अभियान को मिली गति जेडी स्कूल में भी की गई मुहिम की शुरूआत

सफीदों पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र सैनी ने कहा कि उसके खेत के ट्यूबवैल से अज्ञात चोर रात्रि में ट्रैक्टर का कलटीवेटर, पैडे काटने की हैरों, एक साईकल, जीरी झाडने का जाल व अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी शिकायत में गांव भुसलाना निवासी रणबीर सिंह ने कहा कि उसका खेत गांव खातला-भुसलाना सड़क मार्ग पर पड़ता हैं।

2023 में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट को बढ़ावा देने की संभावना नहीं है: यहां जानिए क्यों

रात को किसी अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबवैल के कोठे का ताला तोड़कर वहां से डबल बैटरी का इन्वर्टर तथा लगभग दो किवंटल जीरी चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement