एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने एक व्यक्ति के पास से 15 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पाजू कलां का बबलू शराब बेचने का काम करता है।
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने एक व्यक्ति के पास से 15 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पाजू कलां का बबलू शराब बेचने का काम करता है।
सूचना के आधार पर स्टाफ असंध रोड पर बने ढाबे के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति सफीदो रोड से ढाबे की तरफ अपने कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया। वह पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुडकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह से काबू किया और उसके पास से बरामद प्लास्टिक के कट्टे को चेक किया तो उसमें से 15 बोतल ठेका शराब देशी मार्का माल्टा क्लब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी से लाईसैंस व परमिट मांगा तो वह कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।