Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सोने की चैन चोरी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी तारा चंद भाटिया ने कहा कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसके विश्वकर्मा मन्दिर के पास स्थित मेडीकल स्टोर पर कोई नामालुम व्यक्ति आया और बोला कि उसे अपने कुत्ते की दवाई लेनी है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सोने की चैन चोरी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी तारा चंद भाटिया ने कहा कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसके विश्वकर्मा मन्दिर के पास स्थित मेडीकल स्टोर पर कोई नामालुम व्यक्ति आया और बोला कि उसे अपने कुत्ते की दवाई लेनी है।
बातों-बातों में उसने मुझे बोला कि मुझे आप द्वारा पहनी हुई जैसी चैन बनवानी है और उसने मुझसे चैन देखने के लिए मांगी। मैंने उसे सोने की चैन देखने के लिए दे दी और वह इधर-उधर की बातें करने लगा। उसके बाद उसने उस चैन को दुकान के गल्ले में डाल दिया। इसके बाद दुकान पर ग्राहक आ गया और मैं दुकान में अंदर दवाईयां निकालने लग गया। जब दवाईयां लेकर मैं बाहर काउंटर पर आया तो वह व्यक्ति वहां पर नही था। मैंने अपनी सोने की चैन गल्ले में देखी तो वह वहां से गायब थी।
मैने उस व्यक्ति को आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी उसकी करीब 15 ग्राम सोने की चैन चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नूंह में जहरीला सेवई खाने से बच्चे की मौत: परिवार के 11 सदस्य बीमार; गंभीर हालत में 6 को ICU में रखा
Advertisement