14 साल की बच्ची…मां भाग गई, पिता ने रेप किया: पिता के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया, वो जेल में बंद; अब उसकी पढ़ाई का खर्च हम उठाते हैं

43
14 साल की बच्ची…मां भाग गई, पिता ने रेप किया: पिता के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया, वो जेल में बंद; अब उसकी पढ़ाई का खर्च हम उठाते हैं
Advertisement

 

“एक 14 साल की लड़की। उसके दो छोटे भाई थे। मां अपने तीनों बच्चों को छोड़कर चली गई। परिवार में बस तीन बच्चे और पिता थे। एक दिन बच्ची पढ़ाई करके घर आई। खाना खाकर बैठी थी कि उसके पिता घर आ गए। पिता ने अपनी बच्ची के साथ बदसलूकी की। उसका रेप किया। बच्ची गर्भवती हो गई। उसका अबॉर्शन कराया गया।”

 

“जब बच्ची हमारे पास आई तो गुमसुम बैठी रहती थी। उसने पूरी

.मणिपुर के मेडिकल छात्रों के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लासेस: चुराचांदपुर के मेडिकल कॉलेज में होंगे एग्जाम, NMC ने की टेम्पररी व्यवस्था

.

Advertisement