120 लीटर लाहण बरामद

212
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव रोहढ़ से 120 लीटर लाहण बरामद किया है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ का श्रवण सिंह अपने मकान के सामने अपने खाली पड़े बाडे में लाहण तैयार करके कच्ची शराब निकालने बेचने का काम करता है।
अगर अभी रेड की जाए तो काफी मात्रा में नाजायज शराब का लाहण सहित काबु आ सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो श्रवण सिंह एक लोहे के ड्रम शराब तैयार करता हुआ पाया गया। पुलिस ने उसके पास से 120 लीटर लाहण कास्त शराब बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement