एस• के• मित्तल
जींद,
जिला के थाना जुलाना पुलिस द्वारा चौकी गतौली इंचार्ज समरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध असला सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
रोहतक में चाकू के बल पर लूट: ग्राहकों से पैसे लेकर आ रहे कारिंदे का रास्ता रोककर 50 हजार लूटे
आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर पिस्तौल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरजीत वासी शामलों कलां जिला जींद के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए गतौली चौकी इंचार्ज समरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बस अड्डा गांव गतौली पर हाजिर थी कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक नौजवान लड़का गतौली नहर पुल के पास असला लिए हुए खड़ा है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर उन्होंने रेडिंग पार्टी का गठन किया व बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी सुरजीत को काबू कर उसके जेब से एक पिस्तौल 12 बोर बरामद किया गया। जिसका आरोपी के पास लाइसेंस नहीं था।आरोपी के खिलाफ अवैध असला रखने के आरोप में थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।