11 बोतल शराब बरामद

109
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       पिल्लूखेड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को 11 बोतल शराब सहित बरामद किया है। गश्त के दौरान पुलिस गांव सिवानामाल से भागखेङा की तरफ राजबाहा पुल पर मौजूद थी कि इसी दौरान एक व्यक्ति गांव सिवानामाल की तरफ से एक कट्टा प्लास्टिक लिए पैदल-पैदल चलता हुआ आया और पुलिस पार्टी को देखकर एकदम वापिस मुड़कर तेज-तेज कदमों से वापिस चलने लगा तो पुलिस ने उसे काबू किया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश निवासी गांव नारनौंद (हिसार) बताया। जब पुलिस ने उसके प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो उसके अंदर से 11 बोतल शराब ठेका देशी बरामद हुई। पुलिस ने राजेश से परमिट मांगा तो वह कोई परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement