10 मार्च को राजकीय कालेज में होगा अलुमिनी मीट प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने पूर्व छात्र-छात्राओं को दिया आमंत्रण

3
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में आगामी 10 मार्च को अलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। राजकीय कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि आधुनिक विश्व में शिक्षा का महत्व और योगदान सबसे अधिक महत्वपूर्ण है

हमारा जैसा कर्म होगा वैसा भाग्य बनेगा: भ्राता ओमकार चंद भाग्य लिखने की कलम विषय पर हुई चर्चा

 

शिक्षा के माध्यम से हम न केवल ज्ञान अर्जित करते हैं, बल्कि अनुभवों से विद्यालय और समाज में अपनी पहचान बनाते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर इस अलुमिनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्व छात्र-छात्राओं को उनके महाविद्यालय में वापस लाने और उनके अनुभवों को सांझा करने का एक सुनहरा अवसर होगा। इसके माध्यम से, हम संबंध बनाने का और महाविद्यालय की साझेदारी मजबूत करने का उद्देश्य रखते हैं। प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से आह्वान है कि वे इस अद्भुत क्षण में भाग लें और अपने अनुभवों को सांझा करें।

 

PM मोदी ने बच्चों के साथ किया सफर: देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो में उद्घाटन के बाद एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक की यात्रा

कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप मान ने बताया कि अलुमिनी मीट कार्यक्रम के माध्यम से, पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा के समय के अनुभवों, उपलब्धियों और अन्य किसी भी विषय पर अपनी दृष्टिकोण सांझा करेंगे। इसके अलावा उन्हें वर्तमान की शिक्षा संस्थान में चल रहे परिप्रेक्ष्य और नवाचार के बारे में जानकारी प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा। यह समारोह महाविद्यालय की आधुनिकता और सामर्थ्य को दिखाने का अवसर है, साथ ही हमारे पूर्व छात्र-छात्राओं की सफलतापूर्वक उन्नति को भी प्रोत्साहित करेगा

बेंगलुरु में पानी की कमी, 3 हजार बोरवेल्स सूखे: डिप्टी CM बोले-मेरे घर का बोर भी सूखा; टैंकर 500 की जगह 2 हजार वसूल रहे

 

Advertisement