10 क्विंटल 50 किलो डोडा चूरापोस्त पकड़ा: सिरसा के डबवाली में करना था सप्लाई, CIA ने छापामारी कर 2 आरोपी पकड़े

 

 

हरियाणा के सिरसा में सीआईए ने खेत में बने एक मकान से 10 क्विंटल 50 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया है। बरामद किए गए डोडा चूरापोस्त की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। पुलिस ने 2 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।

विदेश भेजने के नाम पर 30.50 लाख की धोखाधड़ी: दंपति को दिया था कनाडा में PR कराने का लालच; केस दर्ज

सिरसा के एसपी डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ बबी और हर गोबिंद उर्फ घीला निवासी देसूजोधा जिला सिरसा के रूप में हुई है। हर गोबिंद पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी अर्पित जैन मामले की जानकारी देते हुए।

एसपी अर्पित जैन मामले की जानकारी देते हुए।

एसपी डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली की गांव देसूजोंधा स्थित खेत में बने एक मकान में भारी मात्रा में डोडा चूरापोस्त छिपाकर रखा हुआ है और तस्कर उसे सप्लाई करने की फिराक में है।

स्पेसएक्स को कारों, ट्रकों और नावों पर स्टारलिंक इंटरनेट की पेशकश करने की मंजूरी मिली: इसका क्या मतलब है

पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से गांव देसूजोधा में उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से दो व्यक्तियों को काबू कर करीब 50 लाख रुपए का 10 क्विंटल 50 किलाग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से लाया गया था और उसे डबवाली और उसके साथ लगते पंजाब के एरिया में सप्लाई किया जाना था।

जानकारी अनुसार सुरेंद्र ट्रक के आगे ब्रेजा गाड़ी लेकर चल रहा था और पायलट कर रहा था। मध्यप्रदेश से आगरा होते हुए इसे सिरसा लेकर आए। एसपी ने सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के प्रभारी राजपाल सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की।

सैमसंग ने टीवी के लिए स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम लॉन्च किया: खरीदते समय 70% और 1 साल के बाद 30% का भुगतान करें

7 मार्च को पकड़ा था 12 क्विंटल डोडापोस्त

गौरतलब है कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने बीती 7 मार्च को लाखों रुपए की 12 क्विंटल 20 किलो डोडापोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। एसपी डॉ.अर्पित जैन ने आमजन से भी आह्वान किया है कि बेखौफ होकर नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।।

 

खबरें और भी हैं…

.स्पेसएक्स को कारों, ट्रकों और नावों पर स्टारलिंक इंटरनेट की पेशकश करने की मंजूरी मिली: इसका क्या मतलब है

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *