Advertisement
ऑल इंडिया फेयर प्राइसशॉप डीलर्स फेडरेशन की पंजाब इकाई के प्रधान कर्मजीत सिंह अड़ैचा।
देश में 82 करोड़ लोगों को राशन डिपो से मिलने वाला राशन 1 जनवरी से बंद हो जाएगा। देश के 6 लाख डिपो होल्डर हड़ताल पर जा रहे है। इनमें पंजाब के 18 हजार डिपो होल्डर भी शामिल हैं। डिपो होल्डरों की मांग है कि यदि ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ हो सकता है तो पूरे देश में डिपो होल्डरों को मिलने वाला कमीशन एक समान क्यों नहीं हो सकता। देशभर में समान कमीशन की मांग को लेकर डिपो होल्डर 16 जनवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली और फिर संसद का घेराव करेंगे।
ऑल इंडिया फेयर प्राइसशॉप डीलर्स फेडरेशन की पंजाब इकाई के
Advertisement