गुजरात के एक दूध व्यापारी ने हिसार के तीन लोगों पर हाई फैट दूध बेचने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपियों ने गाड़ी से 6155.06 लीटर हाई फैट दूध का गबन कर लिया इस दूध की कीमत करीब 18 लाख 77 हजार 293 रुपये हैं। पुलिस ने हिसार के अच्छे लाल यादव, मुन्ना लाल यादव व सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गुजरात के महेसाणा निवासी विशाल चौधरी ने शिकायत दी कि वह सोनल रोडवेज नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है। वह श्रीबाला जी डेयरी करनाल वाले का हाई फैट दूध पुणे से करनाल भेजने का काम करता है। उसके पास करीब पांच गाड़ियां है।
पुणे से करनाल भिजवाया दूध
4 फरवरी 2023 को उसकी एक गाड़ी नेचर डिलाइट डेयरी कलस पुणे महाराष्ट्र से हाई फैट दूध लेकर श्री बालाजी डेयरी करनाल में भिजवाना था। उस गाड़ी पर चालक अच्छे लाल यादव था। लेकिन अच्छेलाल ड्राइवर ने श्री बालाजी डेयरी करनाल में 1729.34 लीटर ही दूध पहुंचाया।
7 फरवरी 2023 को उसने अपनी गाड़ी की जीपीएस लोकेशन चैक की तो पाया तो यह गाड़ी रात 9 बजकर 6 मिनट से लेकर 8 फरवरी 2023 तक रात 1 बजकर 43 मिनट तक सुरेवाला चौक पर थी। इसके लिए उसकी दूसरी गाड़ी जिसका ड्राइवर मुन्नालाल यादव व तीसरी गाड़ी जिस पर सुरेंद्र यादव तैनात था, की लोकेशन भी वहीं मिली। तीनों गाड़ियों ने आस पड़ोस के गांवों के ही है।
तीनों ने मिलकर चुराया दूध
अच्छेलाल ने अन्य ड्राइवरों से मिलकर 6155.06 लीटर हाई फैट दूध का सुरेवाला चौक पर गबन किया है। दूध चोरी होने पर कंपनी ने उसके ऊपर 18 लाख 77 हजार 293 रुपये का हर्जाना डाल दिया है। इसलिए उसे पैसे की रिकवरी करवाई जाए। हिसार की उकलाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।