हिसार में 10 करोड़ की फिरौती मागने वाला मास्टरमाइंड काबू: वारदात में प्रयोग बाइक और पिस्तौल बरामद, कल कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

58
Quiz banner
Advertisement

मुख्य आरोपी अनिल हिंदवान पुलिस हिरासत में।

हिसार CIA की टीम ने राजगुरु मार्केट हिसार स्थित राम चाट भंडार संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी हिंदवान निवासी अनिल को गांव हिंदवान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 17 मई को दुकान के मालिक कुलदीप वर्मा को पिस्तौल दिखाकर धमकी भरी पर्ची दी थी और फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने पहले से आरोपी नसीब, तरुण और जोगिंदर उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया।

हिसार में 10 करोड़ की फिरौती मागने वाला मास्टरमाइंड काबू: वारदात में प्रयोग बाइक और पिस्तौल बरामद, कल कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

15 दिन पहले जमानत पर आया था बाहर

जांच अधिकारी मांगे राम ने बताया कि राम चाट भंडार से फिरौती मांगने के मामले का मुख्य आरोपी गांव हिंदवान निवासी अनिल है। आरोपी अनिल 2016 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और आरोपी पर हत्या प्रयास, लूटपाट, छीना झपटी और लड़ाई झगड़े के कई मुकदमे दर्ज है। अभी लगभग 15 दिन पहले ही आरोपी लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जमानत पर रिहा हुआ है। पहले से गिरफ्तार आरोपी नसीब, तरुण और जोगिंदर उर्फ जस्सी अनिल से मिलने जेल में आते थे।

तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

राजस्थान में ही बनाई थी योजना

अनिल ने उपरोक्त तीनों और कैमरी रोड हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपा के साथ मिलकर राम चाट भंडार संचालक को जान से मारने की धमकी दे 10 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की योजना जनाना, राजस्थान में 16 मई को बनाई। केस में पहले से गिरफ्तार तीन आरोपी तरुण, जोगिंदर उर्फ जस्सी और नसीब तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए है। आरोपी अनिल से पूछताछ जारी है उसे कल पेश अदालत किया जाएगा।

पलवल में 3 करोड़ के विकास कार्य होंगे: विधायक मंगला ने शिलान्यास किया, सेक्टर-2 में शॉपिंग कॉम्पलेक्स और महाराणा प्रताप पार्क के सौंदर्यीकरण की तैयारी

धमकी भरी पर्ची में ये…> लिखा
हां लाला, या तो 10 करोड़ दे, नहीं तो अगली बारी गोली पीछे मारेंगे, 2 दिन का टाइम है। सोच लिए समझ लिए, बाकी काम माहरा है। (अनिल हिंदवाणियां)।

धमकी भरा पत्र

 

खबरें और भी हैं…

.
पलवल में 3 करोड़ के विकास कार्य होंगे: विधायक मंगला ने शिलान्यास किया, सेक्टर-2 में शॉपिंग कॉम्पलेक्स और महाराणा प्रताप पार्क के सौंदर्यीकरण की तैयारी

.

Advertisement