हिसार में व्यक्ति ने ट्रेन से कट किया सुसाइड: महिला रुपए के लिए कर रही थी ब्लैकमेल; लिखा- बीमार हूं-पीछा नहीं छोड़ रही

55
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के हिसार के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 53 वर्षीय व्यक्ति ने गोरखधाम एक्सप्रेस के आगे आकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे एक महिला ब्लैकमेल कर रही है।

हरियाणा में भाजपा का मिशन 2024: सिरसा में आज अमित शाह की रैली; सर्वे में यहां BJP कमजोर आई थी

मृतक की पहचान गांधी डेयरी कॉलोनी के रहने वाले मनोहर लाल छाबड़ा के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के सुसाइड नोट की एक प्रति।

मृतक के सुसाइड नोट की एक प्रति।

मृतक के पास से मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने उसके पता लगाकर उन्हें सूचित किया। सुसाइड में नोट में मनोहरलाल ने अपने घर का काम करने वाली एक महिला को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। लिखा है कि महिला ने ब्लैकमेल किया और रुपए मांग कर नाजायज तंग किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सुसाइड नोट में यह लिखा

मेरे घर पर सफाई व अन्य काम करने वाली एक महिला पिछले 7 साल से परेशान कर रही है। पैसों की डिमांड करती है और मुझे इस्तेमाल करती है। इस कारण वह बहुत परेशान हो चुका हूं। अब बीमारी भी हो चुकी है, फिर भी यह महिला परेशान करना नहीं छोड़ रही। इस महिला ने मेरा नाम लेकर आत्महत्या करने की धमकी दी है। साथ ही बदमाशों से भी धमकियां दिलवाई है, इसी बात से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा हूं।

 

खबरें और भी हैं…

.सिविल अस्पताल में केमिकल खत्म होने से हेपेटाइटिस एचवीसी टेस्ट प्रभावित, 4 दिन से वैक्सीन का स्टॉक खत्म

.

Advertisement