हिसार में लोगों ने की झपटमार की खूब धुनाई-VIDEO: महिला के गले से सोने की तबीजी तोड़कर भागा; 1 घंटे में आयी पुलिस

हरियाणा के हिसार के अग्रोहा में आदमपुर रोड पर ऑटो में सवार एक महिला की साथ बैठे युवक ने दिनदहाड़े सोने की 2 तोले की तबीजी तोड़ ली। वृद्ध महिला के शोर मचाने पर युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया और मौके पर ही युवक जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस करीब 1 घंटे की दूरी से मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस युवक को अग्रोहा थाना ले गई।

हिसार में लोगों ने की झपटमार की खूब धुनाई-VIDEO: महिला के गले से सोने की तबीजी तोड़कर भागा; 1 घंटे में आयी पुलिस

महिला गिरदावरी देवी, जिसके गले से तबीजी तोड़ी गई।

महिला गिरदावरी देवी, जिसके गले से तबीजी तोड़ी गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे फ्रांसी गांव की महिला गिरदावरी देवी अपने गांव जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। इस दौरान नंगथला गांव का युवक भी ऑटो में महिला के पास आकर बैठ गया। ऑटो में दोनों के अलावा कोई नही था। युवक ने मौका मिलते ही महिला की 2 तोले की सोने की तबीजी तोड़ ली और भागने लगा।

यह एक अच्छा सवाल है … मुझे नहीं पता: संजू सैमसन का निक नाइट के सवाल का सीधा जवाब अगर आरआर बनाम एसआरजी को अधिक स्कोर करना चाहिए था

मौके पर लगी लोगों की भीड़।

मौके पर लगी लोगों की भीड़।

युवक की जमकर की धुनाई

महिला गिरदावरी देवी ने शोर मचा दिया। बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों ने भागकर झपटमार को मौके पर काबू कर लिया और उसकी धुनाई कर डाली। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और 112 को फोन किया।

500 मीटर दूर थाना, पुलिस पहुंची 1 घंटे में

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर युवक को काबू किया हैं उससे 500 मीटर की दूरी पर थाना हैं, लेकिन एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। डायल 112 की टीम युवक को थाने में ले गई।

 

खबरें और भी हैं…

.
अज्ञात कॉल करने वालों को शांत करने के लिए व्हाट्सएप जारी कर रहा है नया प्राइवेसी फीचर: अधिक जानें

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!