हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव कापड़ो में सीवरेज पाइप फिटिंग के कार्य के दौरान मिट्टी गिरने से मरने वाले 3 मजदूरों के शवों का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को हांसी के नागरिक अस्पताल में किया गया। तीनों मजदूर सतोष मांझी, सनोज और बलजीत खगड़िया जिला बिहार के निवासी थे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव दाह संस्कार के लिए बिहार भेज दिए गए। वहीं इस मामले में नारनौंद थाने में ठेकेदार भारत भूषण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से इनके परिवारों में मातम है। वहीं ठेकेदार ने अपने स्तर पर तीनों मजदूरों के परिवारों को 26 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है।
मिट्टी का तोंदा गिरने से हुई थी मौत
नारनौंद के कापड़ो गांव में सीवरेज खुदाई की जा रही थी। इसी बीच मजदूर काम खत्म करके जब बाहर निकल रहे थे तो शाम साढ़े पांच बजे अचानक मिट्टी का तोंदा उनके ऊपर गिर गया। ग्रामीणों ने जेबीसी से एक घंटे में राहत कार्य के दौरान उन्हें निकाला और अस्पताल लेकर जाया गया। परंतु तब तक उनकी मौत हो गई थी। तीनों मजदूर लंबे समय से ठेकेदार के पास काम कर रहे थे। सीवरेज लाइन का काम 2019 में शुरू हुआ था। परंतु कोरोना के कारण काम रोक दिया गया।