हरियाणा सरकार 23 अप्रैल को जींद के गांव धनौरी में भगत शिरोमणि धन्ना जाट जयंती समारोह का आयोजन करेगी। जंयती समारोह के कार्यक्रम की तैयारियों व इसकी सफलता के लिए हिसार की जाट धर्मशाला में सर्वजातीय बैठक हुई। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं भगत शिरोमणि धन्ना जाट जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला बैठक में मौजूद रहे।
बराला ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पहली बार महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाना शुरू किया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार 23 अप्रैल को जींद में भगत शिरोमणि धन्ना जाट जयंती समारोह होगा।
एक सवाल के जबाब में बराला ने कहा कि संतों को जाति के आधार पर बांटा नही जा सकता है। संत सभी समाज के होते है। इन्हें राजनीति से जोड़ना नही चाहिए। बीजेपी पार्टी बूथ स्तर पर सगठंनात्मक ताकत को मजबूत करने में लगी है। 6 अप्रैल को बीजेपी पार्टी का स्थापना दिवस है। उस दिन पूरे प्रदेश में लाखों घरों पर बीजेपी पार्टी का झंडा लहराएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास नही है कोई मुद्दा
हाल ही मे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिह हुड्डा का बयान आया था कि प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ लगातार माहौल बनता जा रहा है।जिसका फायदा कांग्रेस को चुनाव में मिलेगा। इस पर सुभाष बराला ने कहा कि मौजूद सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर लाभकारी योजनाए लागू कर रही है।मौजूदा सीएम मनोहर लाल ने अच्छे तरीके से कार्य किया है।सरकार के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोई मुद्दा नही मिल रहा है। इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
.ट्विटर बर्ड लोगो को डोगे से बदल दिया गया: डॉगकोइन और एलोन मस्क का इसके साथ क्या संबंध है?