हिसार में जन्माष्टमी पर कलाकार की मौत: मंच पर अभिनय करते हुए रोहित को आया हार्ट अटैक- कई सालों से करता था सुदामा का रोल

46
App Install Banner
Advertisement

 

जन्माष्टमी पर रोहित सुदामा का अभिनय करते हुए।

हिसार में जन्माष्टमी के दिन शहर में एक कलाकार रोहित की मौत हो गई। रोहित सुदामा का अभियान कर रहा था। इसी दौरान मंच पर उसे हार्ट अटैक आया और वह नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका आज पोस्टमार्टम होगा।

हिसार में जन्माष्टमी पर कलाकार की मौत: मंच पर अभिनय करते हुए रोहित को आया हार्ट अटैक- कई सालों से करता था सुदामा का रोल

जानकारी अनुसार शहर के पड़ाव चौक के पास श्री सत्या नारायण मंदिर में 32 साल का रोहित पिछले कई सालों से जागरण में सुदामा का अभिनय करता था। रात को जन्माष्टमी पर भी वह सुदामा का अभिनय कर रहा था। हालांकि उससे पहले भी हार्ट प्रॉब्लम के कारण तीन- चार स्टंट पड़े थे। रात को सुदामा का रोल करते- करते हुए उसके सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गया। आयोजक उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.
भारत के टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना यूएस ओपन मेन्स डबल्स के फाइनल में; ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

.

Advertisement