हिमाचल में बिहार के श्रद्धालुओं का ट्रैवलर पलटा, 6 घायल: ज्वालाजी मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त हादसा, समस्तीपुर के रहने वाले सभी

25
App Install Banner
Advertisement

 

हमीरपुर के धनोटा में सरांय गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बिहार के 11 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से छह लोगों को चोटें आई है। एक महिला की नाजुक बनी हुई है। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोटा में उपचार चल रहा है।

गणेश विसर्जन का आखिरी दिन: जुहू बीच पर क्लीनथॉन 2.0 का आयोजन, NCC के बच्चों के साथ कलाकारों ने की सफाई

सूचना के अनुसार, धनेटा के सरांय गांव के पास यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब बिहार के समस्तीपुर के श्रद्धालु ज्वालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और नयना देवी मंदिर जा रहे थे।

इस दौरान ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना के मुताबिक, समस्तीपुर के 22 श्रद्धालु दो ट्रैवलर में धार्मिक यात्रा पर आए हैं। दोनों में 11-11 श्रद्धालु सवार थे। इस दौरान एक ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया।

यहां देखिए हादसे से जुड़ी फोटो…

धनेटा अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला

धनेटा अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर और वहां मौजूद लोग

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर और वहां मौजूद लोग

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर से सामान बाहर निकालते हुए लोग

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर से सामान बाहर निकालते हुए लोग

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर से घायलों को बाहर निकालते हुए लोग

हमीरपुर के धनेटा में दुर्घटाग्रस्त ट्रैवलर से घायलों को बाहर निकालते हुए लोग

 

खबरें और भी हैं…

.पाजू खुर्द मिडल स्कूल में सीएम फलाईंग का छापा मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा था खिलवाड़

.

Advertisement