हिमाचल में टूरिस्टों को मिलेगा बर्फबारी का तोहफा: न्यू-ईयर पर 3 दिन स्नोफॉल; गिरेगा तापमान, कुकुमसैरी का पारा माइनस 10.4 डिग्री पहुंचा

15
हिमाचल में टूरिस्टों को मिलेगा बर्फबारी का तोहफा: न्यू-ईयर पर 3 दिन स्नोफॉल; गिरेगा तापमान, कुकुमसैरी का पारा माइनस 10.4 डिग्री पहुंचा
Advertisement

 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के सिस्सू में बर्फ देखने की चाहत में पहुंच रहे पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें।

देशभर से पर्यटक पहाड़ों पर बर्फबारी के इंतजार में पहुंच रहे हैं। इनका इंतजार नए साल पर पूरा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर की रात से WD सक्रिय होगा और 30 दिसंबर से एक जनवरी तक अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया

.
पुंछ में मृतकों के परिवार से मिले राजनाथ सिंह: सेना से कहा- हमें आतंकवादियों को खत्म करना है; लोगों का दिल जीतना भी आपकी जिम्मेदारी

.

Advertisement