हिमाचल में क्रिसमस पर रोहतांग आएं रिकॉर्ड 85 हजार टूरिस्ट: शिमला में 25 हजार गाड़ियां एंटर; प्रदेश में 90-95 प्रतिशत होटल जैम-पैक

19
हिमाचल में क्रिसमस पर रोहतांग आएं रिकॉर्ड 85 हजार टूरिस्ट: शिमला में 25 हजार गाड़ियां एंटर; प्रदेश में 90-95 प्रतिशत होटल जैम-पैक
Advertisement

 

क्रिसमस पर शिमला में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब। टूरिस्टों से खचाखच भरा शिमला का रिज।

हिमाचल प्रदेश की अटल टनल रोहतांग में क्रिसमस पर रिकॉर्ड 85 हजार टूरिस्ट पहुंचा। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी 90 से 95 फीसदी होटल जैम पैक हो गए हैं। कोरोना के बाद पहली बार पहाड़ों पर इतना टूरिस्ट आया है। इससे पहाड़ों पर रौनक जरूरी बढ़ी है। मगर, मनाली, रोहतांग, सिस्सू और शिमला के लक्कड़ बाजार व संजौली ट्रैफिक जाम लोगों को परेशान कर रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को दिलवाई गई शपथ सरकार की योजनाओं का जनता को पहुंच रहा है सीधा लाभ: बचन सिंह आर्य

पुलिस ने इन शहरों में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए

.
हिमाचल में क्रिसमस पर रोहतांग आएं रिकॉर्ड 85 हजार टूरिस्ट: शिमला में 25 हजार गाड़ियां एंटर; प्रदेश में 90-95 प्रतिशत होटल जैम-पैक

.

Advertisement