हिमाचल के होटलों में 50% तक छूट का ऐलान: कारोबारी बोले- 10 नवंबर तक जारी रहेगा डिस्काउंट; कमरों की एडवांस बुकिंग करने पर मिलेगा फायदा

62
App Install Banner
Advertisement

 

शिमला में मॉल रोड पर घूमते हुए पर्यटक

हिमाचल में धीमे पर्यटन कारोबार को देखते हुए होटेलियर ने नवंबर के पहले 10 दिनों में भी डिस्काउंट जारी रखने का ऐलान कर दिया है। देशभर के पर्यटक इसका फायदा उठा सकेंगे। शिमला व डलहौजी के होटलों में एडवांस बुकिंग पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी, जबकि मनाली में कमरों की एडवांस बुकिंग पर 40 प्रतिशत तक की छूट रहेगी।

 

शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि राजधानी

.बिग बॉस OTT-2 विनर से मांगी 1 करोड़ रंगदारी: एल्विश यादव ने गुरुग्राम में दर्ज कराई FIR; सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

.

Advertisement