हिमाचल के पर्यटन स्थल पर्यटकों के गुलजार: एक दिन में 65 हजार टूरिस्ट रोहतांग और दो लाख शिमला पहुंचे, कमरों की एडवांस बुकिंग करें

14
हिमाचल के पर्यटन स्थल पर्यटकों के गुलजार: एक दिन में 65 हजार टूरिस्ट रोहतांग और दो लाख शिमला पहुंचे, कमरों की एडवांस बुकिंग करें
Advertisement

 

मंडी के पंडोह डैम में पर्यटक वाहनों के भारी संख्या में आने के बाद लगा लंबा ट्रैफिक जाम।

क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले हिमाचल के पर्यटन स्थल पर्यटकों को गुलजार हो गए हैं। देशभर से लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इससे कई जगह होटलों में 90 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी हो गई है। आज शाम तक इसके शत-प्रतिशत होने की उम्मीद है।

समुद्र में 300 फीट नीचे सबमरीन से द्वारका दर्शन: अरब सागर में चलेगी यात्री पनडुब्बी, सफर में लगेंगे ढाई घंटे

प्रदेश में अगले छह-सात दिन तक यही हाल रहने वाला है। न्यू

.
महावीर फोगाट बोले- WFI सस्पेंड का फैसला अच्छा: द्रोणाचार्य अवार्डी ने कहा- स्टेट बॉडीज के भी चुनाव हों, इनमें बाहुबली बृजभूषण के आदमी

.

Advertisement