हिमाचल का बेटा ‘विशाल पहाड़’ चीरकर आया बाहर: पिता बोले- 17 दिन जिंदगी के सबसे बुरे गुजरे; पर एक पल भी उम्मीद नहीं टूटी

36
हिमाचल का बेटा 'विशाल पहाड़' चीरकर आया बाहर: पिता बोले- 17 दिन जिंदगी के सबसे बुरे गुजरे; पर एक पल भी उम्मीद नहीं टूटी
Advertisement

 

हिमाचल की मंडी की बल्ह घाटी के विशाल के उत्तरकाशी टनल से बाहर निकलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुशलक्षेम पूछते हुए

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह घाटी का विशाल सुरक्षित बाहर आ गया है। उत्तरकाशी में मौजूद पिता धर्म सिंह और भाई योगेश ने विशाल के बाहर निकलते ही गले लगाया। ‘विशाल’ के पिता धर्म सिंह ने खास बातचीत में बताया कि बेटा पहाड़ चीरकर बाहर आया है। अब इसकी खुशी को बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है।

हिमाचल की बाउंड्री में लेह-लद्दाख का अतिक्रमण: सरचू में 14KM अंदर पिलर गाड़े; CM सुक्खू के आदेशों के बावजूद पुलिस पोस्ट नहीं बनाई

धर्म सिंह ने बताया कि उनके 17 दिन जिंदगी के सबसे बुरे बीते

.

.

Advertisement