हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: गठबंधन सरकार ने की रोहतक की अनदेखी

48
Quiz banner
Advertisement

प्रदेश की गठबंधन सरकार ने रोहतक की हर मामले में अनदेखी की है। स्वच्छ पेयजल, सीवर, अच्छी सड़कों आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। आज देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। हर आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। ये बात कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कही।

आईपीएल 2023: अभियान के सलामी बल्लेबाज में SRH के खिलाफ, राजस्थान रॉयल्स पिछले साल के जादू को फिर से बनाने के लिए उत्सुक है

वह कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनता के बीच गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव शहर को पूर्व की हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ों। इस अवसर पर पार्षद कदम सिंह अहलावत, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्रा, बलराज बल्ले, संगीता सहरावत, रविश ग्रेवाल, कुलदीप केडी, बिल्लू अहलावत आदि रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में 18.77 लाख का दूध चोरी: ट्रांसपोर्टर ने महाराष्ट्र से करनाल भेजा था दूध; 3 ड्राइवरों ने रास्ते में ही बेच दिया

.

Advertisement