हांसी में 2 युवकों से बाइक-मोबाइल-कैश लूटा: चार बदमाशों ने पीछे से टक्कर मार कर गिराया; मारपीट कर छीना झपटी कर फरार

45
App Install Banner
Advertisement

 

शिकायतकर्ता जयदीप।

हरियाणा के हांसी में गांव देपल के समीप मोटर साईकिल पर जा रहे दो युवकों से बदमाशों ने बाइक, मोबाइल व नकदी छीन ली। चार युवकों ने उन्हें मोटरसाइकिल से गिराया, मारपीट की, फिर उनसे छीना झपटी करके फरार हो गए। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

WATCH: Stuart Broad nabs the final wicket as England beat Australia to draw the Ashes 2-2

पुलिस को दी शिकायत में ढंढेरी निवासी जयदीप ने बताया कि वह व उसका दोस्त रामायण निवासी कपिल रेलवे स्टेशन हांसी से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव ढण्डेरी जा रहे थे। जब वह दोनों देपल गांव के नजदीक रजवाहा के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पीछे से तेज गति में आया व उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल टक्कर लगने के कारण वह गिर गए।

पीछे से आए बाइक पर चार नौजवान लड़के सवार थे। मोटर साईकिल गिरने के बाद वह चारों युवक उनके पास आए और बोले तुम्हारे पास जो भी सामान है निकाल दो। उन चारों युवकों ने मुंह पर कपडा बांध रखा था। फिर उन्होंने उसका व कपिल का मोबाइल, जयदीप की जेब से करीब 1100 रुपए व कपिल की जेब से करीब 600 रुपए छीन लिए। वह उनका मोटरसाइकिल भी लेकर चले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
जन्म देने भर से माता-पिता धन्य नहीं हो सकते: मुनि नवीन चंद्र जैन स्थानक में मनाया गया पिता-पुत्र दिवस

.

Advertisement