हांसी में एक साथ 4 दुकानों में चोरी: किरयाना स्टोर, प्रॉपर्टी डीलर, ज्वेलर और बिजली दुकान के ताले तोड़े, गहने-कैश चुराया

100
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के हिसार में हांसी के कुंदनापुर रोड पर चोर चार दुकानों में चोरी कर फरार हो गए। बीती रात 3 बजे के करीब तीन चोरों ने कुंदनापुर रोड पर स्थित पूजा किरयाना स्टोर, खर्ब प्रॉपर्टी डीलर, दीपक ज्वेलर्स और एक बिजली की दुकान के ताले तोड़े।

चोरी की वारदात: आसलवास में घर के अंदर खड़ी बाइक व मोबाइल चोरी, सोते समय जंगले में रखी थी चाबी और मोबाइल, दाेनों गायब

खर्ब प्रॉपर्टी डीलर के मालिक सुरेंद्र खर्ब ने बताया उनकी दुकान से इन्वर्टर-बैटरी, प्रॉपर्टी के कागजात और एक हजार रुपए रुपए की नकदी चोर हो गई। पूजा किरयाना स्टोर के मालिक पूजा गर्ग ने बताया कि चोर उनकी दुकान से समान व गल्ला ले गए। दुकान से करीब 15 हजार रुपए का समान चोरी हुआ है।

इस ज्वेलर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।

पूजा गर्ग की दुकान में इससे पहले भी 25 हजार रुपए की चोरी हो चुकी है। दीपक ज्वेलर्स के मालिक दीपक सोनी ने बताया कि चोर उनकी दुकान से कुछ सोने-चांदी के आभूषण और कुर्सी ले गए। दुकानदारों ने सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.Musk Loves ‘Twitter Files’ But Child Abuse Content ‘Still on Site.’ Can He Moderate Content Better?

.

Advertisement