हरियाणा सरकार में एक और नियुक्ति: अरुण सांगवान स्टेट फूड कमीशन के चेयरमैन बने; पहले रह चुके सूचना आयुक्त

 

हरियाणा सरकार में एक और नियुक्ति हुई है। अरुण सांगवान को हरियाणा स्टेट फूड कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सूचना आयुक्त रह चुके हैं। सरकार की ओर से अरुण सांगवान की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

करनाल में दीपेंद्र हुड़डा का गठंबधन पर कटाक्ष: बोले कांग्रेस के कार्यक्रमों की सफलता के बाद BJP ने किया जन संवाद शुरू

वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के करीबी बताए जाते हैं। जब सिंह ने 2013 में कांग्रेस छोड़ दी थी तो सांगवान ने भी पार्टी छोड़ कर राव का हरियाणा इंसाफ मंच बनाने में समर्थन किया था। सांगवान को मंच का प्रवक्ता बनाया गया था।

राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं सांगवान
दिल्ली में वकीलों के परिवार से आने वाले सांगवान ने CCS विश्वविद्यालय, मेरठ से कानून की पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने अपने पिता और भाई के साथ वकालत में शामिल होने के बजाय राजनीति में शामिल होने का फैसला किया। वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ शामिल हो गए, जिनका परिवार के साथ लंबा जुड़ाव था।

2014 में संसदीय चुनावों से पहले, जब सिंह भाजपा में शामिल हुए तो सांगवान भी उनके पीछे चले गए और मीडिया पैनलिस्ट बन गए।

पलवल में ठेका सेल्समैन पर चलाई गोली: सामान के पीछे छिपकर बचाई जान; शराब के पैसे मांगने पर 2 आरोपियों ने की गाली-गलौज

चरखी दादरी से चुनाव लड़ने के इच्छुक
दो बार उन्होंने परिवार के गृह नगर चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने की कोशिश की, लेकिन निराशा हाथ लगी। अब उन्होंने राजनीति को लगभग अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब फिर से सांगवान एक्टिव हो गए हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Follow us on Google News:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *