हाइलाइट्स
4 से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा.
पंचकूला. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को पंचकुला में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोगो को लॉन्च किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को खेलों में आगे ले जाने की प्रधानमंत्री की कल्पना है. चौथा खेलो इंडिया यूथ गेम हरियाणा आयोजित करने जा रहा है. हमने तय किया है कि हरियाणा के 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा. इस बार 8,500 खिलाड़ियों का दल आएगा.
दूसरी तरफ इस मौके पर खेलों को प्रमोट करने के उद्देश्य से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी कुछ घोषणाएं कीं. उनका कहना था कि विभाग के माध्यम से हमने नीति बनाई है, जिसमें जो खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे उनको हम सरकारी नौकरी देंगे, जिन खिलाड़ियों ने खेल में हिस्सा लिया और कोई मेडल नहीं जीता उनके लिए हमने ग्रुप डी की नौकरी में 10% और ग्रुप सी में 3% आरक्षण देने का फैसला लिया है.
प्लास्टिक फ्री इवेंट करने का आग्रह
बता दें कि हरियाणा में 4 से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा. खेलों का आयोजन पंचकुला के अलावा दिल्ली, शाहाबाद, अंबाला और चंडीगढ़ में किया जाएगा. खेलों के लिए 2-3 मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण भी किया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-18 आयु वर्ग के 25 खेलों में भारतीय मूल के 5 खेल शामिल हैं. इस बार गेम्स में गत्तका, मलखंभ, योगा समेत पांच पारंपरिक खेलों को शामिल किया जा रहा है. साथ ही लोगो के लॉन्च के दौरान अनुराग ठाकुर ने आयोजकों से आग्रह किया कि जितना हो सके इस आयोजन को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे. आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक को कम से कम उपयोग किया जाएगा. बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत 2018 में हुई थी. कोरोना के कारण पिछले साल ये गेम्स आयोजित नहीं हो सके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag thakur, CM Manohar Lal Khattar, Haryana news
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 15:01 IST
.