हरियाणा में सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रक ने कार में टक्कर मारी, जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग

 

हरियाणा के हांसी क्षेत्र के गांव बास में रविवार रात 8 बजे भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोग एक ही परिवार के हैं। हादसा जींद-भिवानी रोड पर हुआ। यहां एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वहां से बाइक से जा रहे पति-पत्नी भी ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी हालत भी गंभीर है।

पानीपत बस स्टैंड पर बंब की सूचना से हडकंप: बोम्ब स्क्वायड टीम ने खंगाला चप्पा-चप्पा; रात 9-12 बजे तक डिपो सील

कार सवारों को हांसी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।

कार सवारों को हांसी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।

बास थाना पुलिस ने बताया कि रात 8 बजे बास गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक को टक्कर मारी। ट्रक मुढाल से जींद की ओर जा रहा था। जबकि, कार जींद से मुढाल की ओर आ रही थी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी। कार में भिवानी निवासी डोली, उसका बेटा साहिल, गोविंद, राधेश्याम, रजनी एक कार में सवार होकर थे और भिवानी लौट रहे थे।

परंतु बास के पास इनका एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। हादसे में डोली, साहिल, राधेश्याम और रजनी की मौत हो गई, जबकि गोविंद को गंभीर हालत में रेफर किया गया। इस हादसे की चपेट में दो बाइक सवार भी आ गए। बास निवासी सुरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल है, उन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जबकि दूसरे बाइक चालक मंदीप की मौत हो गई।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को कार से निकाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

खबरें और भी हैं…

.पानीपत के युवक का सोनीपत में मर्डर: रसलापुर से गाड़ी बुकिंग पर झज्जर के लिए गया, बदमाशों ने लूटपाट कर मारी गोली

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!