हरियाणा के पलवल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, खिड़की में फंदे से लटका मिला शव

247
हरियाणा के पलवल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, खिड़की में फंदे से लटका मिला शव
Advertisement

पलवल. हरियाणा के पलवल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी ने खिड़की से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक पुलिसकर्मी एएसआई सुरेश हथीन चौकी में तैनात था. वो रात्रि गस्त से सुबह 4 बजे कक्ष में आराम करने आया था. सुबह करीब 10 बजे उसने खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रतनदीप बाली भी मौके पर पहुंचे.

मृतक पुलिसकर्मी रेवाड़ी का निवासी है. पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी है. पुलिसकर्मी ने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि जिले में पिछले छह महीने के अंदर 5 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 14:07 IST

.

.

Advertisement