एस• के• मित्तल
सफीदों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुआना के अन्तर्गत गांव मुआना में रैपिड फीवर मास सर्वे किया गया। विभाग की टीम का नेतृत्व एमपीएचडब्ल्यू रमेश चंद्र ने किया। वहीं टीम में शामिल एमपीएचडब्ल्यू राजेश, प्रवीन कुमार, ओमवीर, विनोद कुमार व गीता रानी ने बुखार पीडि़त लोगों की रक्त पट्टिकाएं बनाई गई और लोगों को मलेरिया बचाव से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें, पानी इक्कठा ना होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें व खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें।
यह भी देखें:-
हिंदू नव वर्ष एवं उड़ान ग्रुप सैंटर के नए कार्यालय में भक्ति योग आश्रम से साध्वी मोक्षिता को माता की चोकी पर सुनिए लाइव….
YouTube पर यह भी देखें:-