हिंदुस्तान के हर व्यक्ति में होना चाहिए हिंदुत्व: अरविंद शर्मा

एस• के• मित्तल
सफीदों,     विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। सफीदों नगर की मातृशक्ति संयोजिका दर्शना गौतम की अगुवाई में दर्जनों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था के सत्संग प्रमुख रामकरण् कश्यप, प्रचार प्रमुख मुकेश वर्मा व दुर्गावाहिनी सदस्या शिवानी शर्मा में सुमधुर संगीतमय श्री सुन्दर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। विहिप के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा व वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने आए हुए श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने 22 अप्रैल से तीन दिवसीय हरियाणा प्रांत के मानेसर में लगने वाले प्रांतीय मातृशक्ति अभ्यास वर्ग हुए बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने सफीदों नगर की मातृशक्ति से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।
यह भी देखें:-

नए सैंटर पर प्रवेश के साथ उड़ान ग्रुप ने हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 का किस प्रकार किया स्वागत… देखिए लाइव…

नए सैंटर पर प्रवेश के साथ उड़ान ग्रुप ने हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 का किस प्रकार किया स्वागत… देखिए लाइव…

 

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति में हिंदुत्व होना बेहद जरूरी है और सभी को मिलजुलकर हिंदू हितों की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा। आज भारत के अलावा दूसरा और कोई स्थान हिंदुओं के लिए सुरक्षित नहीं है। कार्यक्रम का समापन मंगल आरती व प्रसाद वितरित करके हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयदेव माटा, यशपाल सूरी, अश्वनी शर्मा, मुकुल बजरंगी, सतीश बलाना, दीनबन्धु दीनानाथ, रामकरण कश्यप, मुकेश वर्मा, नानक खन्ना, लवीश माटा, दर्शना गौतम, शिवानी शर्मा, अनिता अधलखा, संतोष, पूनम गर्ग, नीलम मौलम, ममता मटिया, पूनम खन्ना, अमिता शर्मा व संतोष माटा मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!