चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी काबू

आरोपी से चोरी का सामान किया गया बरामद

एस• के• मित्तल
सफीदों,     पुलिस ने उपमंडल के गांव बनियाखेडा में रात के समय 3 घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी सोनू निवासी जामनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू से 1 दिन के रिमांड के दौरान पुछताछ करके पुलिस द्वारा 4 मोबाईल फोन, 2 अंगूठी, एक जोड़ी पायल व एक पर्स बरामद किया गया है। चोरी की इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी रोहित निवासी जामनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 20 मार्च को थाना पिल्लुखेडा में धर्मबीर, राजेश व रणधीर निवासी गांव बनियाखेडा ने दी शिकायत में बताया कि वे रात के समय खाना खाकर अपने-अपने घरों में सो रहे थे कि लगभग 1 बजे के आसपास रोहित व उसके साथ अन्य 2-3 नामालुम लड़कों ने उनके घरों में घुसकर धर्मबीर के घर से 3 मोबाईल फोन, अलमारी का ताला तोडकर एक सोने का मंगलसुत्र, 2 सोने की अंगुठी, 1 जोडी चांदी की पायल व लगभग 36000 रुपये नगदी व राजेश के घर से 1 मोबाईल फोन, 1 पर्स जिसनें उसके जरुरी कागजात थे व 10 हजार रूपए नगदी, रणधीर के घर से 1 मोबाईल फोन चोरी करके ले गए। जिस शिकायत पर थाना पिल्लुखेडा में आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।
यह भी देखें:-

नए सैंटर पर प्रवेश के साथ उड़ान ग्रुप ने हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 का किस प्रकार किया स्वागत… देखिए लाइव…

नए सैंटर पर प्रवेश के साथ उड़ान ग्रुप ने हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 का किस प्रकार किया स्वागत… देखिए लाइव…

 

थाना पिल्लुखेडा प्रभारी निरीक्षक हरिओम ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बनियाखेड़ा में हुए चोरी की घटना की जांच करते हुए जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार द्वारा सोनू निवासी जामनी को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिससे रिमांड के दौरान पूछताछ करके 4 मोबाइल फोन,1 जोड़ी पायल, 2 अंगूठी व एक पर्स बरामद किया गया है। गली में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी रोहित निवासी बानियाखेड़ा को गिरफ्तार करके मोबाईल फोन व पर्स बरामद किया गया था। आरोपी सोनू को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *