Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आज सोमवार को दोपहर 2 बजे नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सत्यवान मान करेंगे। बैठक में एसडीएम समारोह को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
बैठक के दौरान समारोह की तमाम रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उपस्थित रहने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व प्राचार्यों को प्रशासन की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है।
Advertisement