स्कूल में किशोर स्वास्थ्य दिवस आयोजित

109
Advertisement

 

 

  • एस• के• मित्तल 

सफीदों, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंघाना में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में चिकित्सकों के द्वारा कुल 246 लड़कियों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर बच्चों में पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

झज्जर में ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा: एसईसीआई ने कबलाना में चलाया जनसंपर्क अभियान; मांगा खराब फसलों का मुआवजा

बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगोली व पेंटिंग बनाकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. कुशलवीर, एएनएम गीता देवी, मा. सतीश शर्मा अंजुबाला ने बच्चों को स्वास्थ्य बारे प्रोत्साहित किया। किशोरियों को पोषण, खानपान, मानसिक अवसाद व सीखने की क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स ऐप स्टोर पर काम चल रहा है, प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से मुकाबला करने के लिए

Advertisement