सोनीपत में MD प्लास्ट फैक्ट्री में हादसा: कैमिकल से कर्मी की मौत; बंद कमरे में चल रहा था काम, मालिक-फोरमैन पर FIR

 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव फिरोजपूर बांगर में एक फैक्ट्री में फैले कैमिकल ने एक मजदूर नितेश की जान ले ली। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर व उसके साथियों को बंद कमरे में काम करने के लिए विवश किया और इससे कैमिकल ने सीधे उसके दिमाग पर अटैक किया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 2 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक ने जान की दुहाई देकर वहां काम न कराने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

महिलाओं ने जाम किया सफीदों-गोहाना रोड: ट्रांसफार्मर खराब होने से 4 दिन से नहीं आ रही बिजली; हाट के ग्रामीण भड़के

मूलरुप से बिहार के मोतीहारी निवासी रामप्रवेश ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल दिल्ली के मुंगेशपुर में रह रहा है। उसका लड़का नितेश कुमार एक महीने से से सोनीपत के फिरोजपुर बांगर स्थित MD प्लास्ट कंपनी मे काम कर रहा था। उसने बताया कि एक जुलाई को नितेश घर आया तो उसकी तबीयत खराब थी। पूछने पर बताया कि आज फैक्ट्री मे वह सुनील, पुनीत कुमार वर्मा,पप्पू, सूधीर के साथ काम कर रहा था।

कमरे में फैला था कैमिकल

फैक्ट्री मालिक रचित और फोरमैन जितेंद्र पांडेय ने एक मशीन कमरे के अन्दर लगवा दी। इससे पहले वे प्लास्टिक कटिंग का बाहर करते थे। आज कमरे में काम कर रहे थे तो वहां रखा कैमिकल फैल गया। कैमिकल एकदम से उसके दिमाग मे चढ गया, जिससे तबीयत खराब हो गई। उन्होंने इसको लेकर फोरमैन को टोका, लेकिन उसने साफ कहा कि काम तो कमरे के अंदर ही करना पड़ेगा, नहीं तो यहां से छुट्‌टी कर लो।

रोहतक में अभूषण विक्रेता के घर में चोरी: छत के रास्ते से घुसे चोरों ने 5 लाख का सोना व नकदी किया चोरी

सफदरजंग में तोड़ा दम

रामप्रवेश ने बताया कि 2 जुलाई को नितेश की हालत और ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने उसे दिल्ली के पूठ स्थित महर्षि वाल्मीक अस्पताल में दाखिल कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 3 जुलाई को नितेश की मौत हो गई। रामप्रवेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके लड़के की मौत दिमाग में कैमिकल चढ़ने की वह से हुई है। इसके लिए फैक्ट्री मालिक और फोरमैन जिम्मेदार हैं।

डॉक्टरों से जानेंगे मौत की वजह

थाना खरखौदा के ASI पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कैमिकल की वजह से युवक की मौत हो गई है। वह फिरोजपुर बांगर गांव में फैक्ट्री में काम करता था। मृतक युवक के पिता रामप्रवेश के बयान पर फैक्ट्री मालिक रचित और फोरमैन जितेंद्र पांडेय के खिलाफ धारा धारा 304A/34/287 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों से युवक की मौत की वजह का पता लगाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

खबरें और भी हैं…

.
पानी और सीवर समस्या पर भड़के लोग: रोहतक DC के आवास पर दिया धरना, बोले- पिछले 6 माह से झेल रहे समस्या

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *