सेंट्रल जेल अंबाला में बंद पति को हेरोइन देने पहुंची: लोअर की मोहरी में डाल रखी थी 8.23 ग्राम हेरोइन; शक होने पर पकड़ी

179
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा की सेंट्रल जेल अंबाला में बड़े ही शातिराना तरीके से नशा सप्लाई किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने पति से मुलाकात करने आई महिला को हेरोइन के साथ काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान मनीषा पत्नी तालिब डेहा बस्ती शिवालिक कॉलोनी मुबारकपुर कैंप SAS नगर मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है।

सेंट्रल जेल अंबाला में बंद पति को हेरोइन देने पहुंची: लोअर की मोहरी में डाल रखी थी 8.23 ग्राम हेरोइन; शक होने पर पकड़ी

मुलाकात के बहाने पति तक पहुंचाने आई थी हेरोइन

महिला मुलाकात के बहाने पति तालिब तक हेरोइन पहुंचाने आई थी,लेकिन सेंट्रल जेल में कमरे के बाहर महिला हैड वार्डर तारो देवी को शक हो गया। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना बलदेव नगर पुलिस थाना को दी। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सब डिवीज़नल एग्रीकल्चर ऑफिसर बलजिंदर सिंह को बुलाकर उनके सामने तलाशी ली।

लोअर की नीचे मोहरी में मिली हेरोइन

महिला बड़े शातिर तरीके से हेरोइन को छुपा कर लाई थी। महिला ने लोअर की नीचे मोहरी में हेरोइन को छुपा रखा था। लोअर की मोहरी की सिलाई उधेड़ने पर 8.23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
उम्मीदवार चुनाव से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज व विवरण रखें अपडेट : उपायुक्त डा. मनोज कुमार

.

Advertisement