सूरत में एक परिवार के 7 लोगों ने किया सुसाइड: पिता ने सभी सदस्यों को जहर पिलाकर फांसी लगाई; मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

54
सूरत में एक परिवार के 7 लोगों ने किया सुसाइड: पिता ने सभी सदस्यों को जहर पिलाकर फांसी लगाई; मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल
Advertisement

 

सूरत के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहता था परिवार।

गुजरात से सूरत शहर में सामूहिक आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में एक ही परिवार के सात लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार के मुखिया पिता ने सभी सदस्यों को जहर पिलाया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। मृतकों में माता-पिता, बेटा-बहू और इनके तीन बच्चे (दो बेटे और बेटी) शामिल हैं।

जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए हो रहे कल्याणकारी साबित: विधायक मोहनलाल कौशिक कहा: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी गांवों की फिरनी होंगी पक्की

मृतक बेटा और बेटी।

मृतक बेटा और बेटी।

मृतकों में तीन बच्चे भी
लिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है। अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। शायद सुसाइड की वजह यही हो सकती है।

ट्रेन में 4 मर्डर करने वाले कॉन्स्टेबल की पत्नी बोली: घटना के बाद पति ने फोन पर कहा- खुद को गोली मार लूं क्या

मृतक बेटा।

मृतक बेटा।

 

खबरें और भी हैं…

.

मारपिटाई करके चोटे मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
.

Advertisement