सुरक्षा में लापरवाही:: पलवल रेलवे स्टेशन पर कट रही यात्रियों की जेब, सो रही आरपीएफ व जीआरपी, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

102
Quiz banner
Advertisement

 

प्लेटफार्म नंबर एक पर हो रही घटनाएं, शनिवार की रात आधा दर्जन यात्रियों की काट ली गई जेब, सुबह सोकर उठे तब चला पता।

भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति गायब: नारनौल के ढ़ोसी धाम में स्थापित बेशकीमती प्रतिमा व 3 लड्‌डू गोपाल चोरी; 5 पर FIR

पलवल रेलवे स्टेशन पर रात के समय रुकने वाले यात्रियों की अाए दिन जेब कट रही है। रात के समय प्लेटफार्म पर गश्त करने का दावा करने वाली आरपीएफ व जीआरपी सो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को दिखाई दिया। प्लेटफार्म पर सो रहे अाधा दर्जन यात्रियों की जेब कट गई और सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। यात्रियों ने सुबह होने पर जीआरपी को सूचना दी। लेकिन जेबकतरों का कोई सुराग नहीं लगा।

 

पलवल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर वन ए जहां होती है घटनाएं।(स्टेशन की फाइल फोटो))

पलवल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर वन ए जहां होती है घटनाएं।(स्टेशन की फाइल फोटो))

रुपए डबल करने का लालच देकर पैसे छीनने वाले गिरफतार: सीआईए ने 2 को पकड़ा; पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार यूपी के फतेहपुर सीकरी आगरा निवासी हरेंद्र सिंह, एटा निवासी केशव, भरतपुर निवासी वेदवीर, हरेंद्र कुमार आदि शनिवार रात दिल्ली और फरीदाबाद से रात करीब डेढ़ बजे आने वाली शटल से पलवल आए थे। वह प्लेटफार्म नंबर वन ए पर खड़ी शटल ट्रेन में ही साे गए। सुबह जब उठे तो देखा कि उन सभी की जेब कट चुकी थी। ट्रक ड्राइवर हरेंद्र सिंह की जेब से पांच हजार केशव के जेब से नौ हजार, वेदवीर से 500 और हरेंद्र से करीब डेढ़ हजार रुपए कट चुके थे। इसके अलावा इन सभी के मोबाइल भी गायब मिले।पीड़ितों का कहना है कि रात के समय बल्लभगढ़ और न्यूटाउन स्टेशन से आधा दर्जन शरारती तत्व ट्रेन में चढ़कर आए थे। आशंका है कि वह सभी पॉकेटमार थे। इस तरह की घटनाएं रेलवे स्टेशनों पर आए दिन हो रही है। हैरानी की बात यह है कि आरपीएफ प्लेटफार्म पर गश्त करने का दावा करती है लेकिन रात के वक्त कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आता। वारदातांे को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने में दोनों एजेंसियां नाकाम है। जीआरपी थाना प्रभारी सूरतपाल का कहना है कि प्लेटफार्म पर सख्ती बरती जाएगी। बदमाशों पर शिकंजा कसा जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.अंबाला में 82 हुए एक्टिव कोरोना केस: पिछले 24 घंटे में 23 नए संक्रमित मिले, विभाग का वैक्सीनेशन और सैंपलिंग पर फोकस

.

Advertisement