सुरक्षा कर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: विवि की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम:प्रो.राणा

सुरक्षा कर्मी किसी भी संस्थान का अभिन्न अंग होते हैं। एमडीयू के सुरक्षा कर्मी भी विश्वविद्यालय की सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं। यह विचार एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज, सिक्युरिटी प्रो. रणदीप राणा ने व्यक्त किए। वे एकेडमिक स्टाफ काॅलेज के कार्यक्रम में विवि सुरक्षा कर्मियों से रूबरू होते हुए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी किसी भी संस्थान की आंख, नाक व कान होते हैं। संस्थान की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम होता है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से बाहर से आने वाले विजिटर्स से स्नेही व्यवहार अमल में लाने की बात कही।

सुरक्षा कर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: विवि की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम:प्रो.राणा

उन्‍होंने सुरक्षा कर्मियों के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व बारे विस्तार से बताया। एकेडमिक स्टाफ काॅलेज के कोऑर्डिनेटर डाॅ. अनार सिंह ढुल ने कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। डाॅ. अनार सिंह ढुल ने प्रो. रणदीप राणा का आभार जताया। एकेडमिक स्टाफ कालेज के डिप्टी डायरेक्टर नितिन सिवाच ने कार्यक्रम समन्वयन में सहयोग दिया। कार्यक्रम में एमडीयू के सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.व्हाट्सएप नए मैक ऐप पर काम कर रहा है जो ऐप्पल मैक कैटेलिस्ट का उपयोग करता है: इसका क्या मतलब है

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *