सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की चार्जशीट तैयार: ​​​​​​​मास्टरमाइंड लॉरेंस और शार्पशूटर्स समेत 15 नाम; 40 से ज्यादा गवाह, हथियार और CCTV फुटेज सबूत

134
Quiz banner
Advertisement

 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की चार्जशीट तैयार हो गई है। पंजाब पुलिस जल्द ही इसे कोर्ट में दाखिल करेगी। इस चार्जशीट में पुलिस ने मास्टरमाइंड और शार्पशूटर्स मिलाकर 15 आरोपियों के नाम दिए हैं। इसके अलावा 40 गवाहों के बयान दर्ज हैं। इसके अलावा कई जगहों की CCTV फुटेज भी सबूत के तौर पर लगाई गई है।

गांव गढ़सरनाई के तलाब को ग्रामीणों ने भरवाया: 2 अगस्त को डूबे थे तीन स्कूली बच्चे, प्रशासन मौन, लोगों ने खुद लिया संज्ञान

पुलिस की चार्जशीट में मास्टरमाइंड के तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस के अलावा जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, संदीप केकड़ा, दीपक टीनू, सचिन भिवानी, केशव के साथ शार्पशूटर अंकित सेरसा, प्रियवर्त फौजी, कशिश और एनकाउंटर में मारे गए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का नाम शामिल है।

मानसा के जवाहरके में 29 मई को मूसेवाला की इसी थार जीप में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

मानसा के जवाहरके में 29 मई को मूसेवाला की इसी थार जीप में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

गांव गढ़सरनाई के तलाब को ग्रामीणों ने भरवाया: 2 अगस्त को डूबे थे तीन स्कूली बच्चे, प्रशासन मौन, लोगों ने खुद लिया संज्ञान

दोस्त भी गवाह बनाए
पुलिस ने कत्ल के दिन मूसेवाला के साथ थार में सवार गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत को भी गवाह बनाया है। इन दोनों के अलावा जांच से जुड़े पुलिस अफसर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, फॉरेंसिक टीम के सदस्य और चश्मदीदों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कत्ल के बाद शूटर्स जहां रुके थे, उनके नाम भी गवाह के तौर पर दर्ज किए गए हैं।

कत्ल से पहले मूसेवाला की थार जीप का पीछा करती कोरोला की सीसीटीवी फुटेज।

कत्ल से पहले मूसेवाला की थार जीप का पीछा करती कोरोला की सीसीटीवी फुटेज।

CCTV और हथियार अहम सबूत
पुलिस ने चार्जशीट में CCTV फुटेज और हथियारों को अहम सबूत बनाया है। पुलिस ने मूसेवाला के थार का पीछा करती कोरोला और बोलेरो के अलावा कई फुटेज जमा की हैं। जिनमें शूटर्स के रुकने वाले होटलों की फुटेज भी शामिल है। इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गए रूपा और मन्नू से मिले हथियार और घटनास्थल से मिले कारतूस की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी अहम सबूत बनी है।

 

खबरें और भी हैं…

.कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की याचिका पर नोटिस: भारतीय चुनाव आयोग और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को 19 सितंबर तक देना है जवाब

.

Advertisement