साढ़े 52 किलो गांजा समेत दो दबोचे: नशा निरोधक पुलिस ने गुंजार नहर के पास पकड़ा; कल अदालत में करेगी पेश

 

 

हिसार की नशा निरोधक पुलिस ने गुंजार नहर के पास से दो व्यक्तियों को तीन प्लास्टिक के कट्टों में 52.5 किलो गांजा सहित दबोचा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

रोहतक सर्कुलर रोड जाम: शराब ठेके के विरोध में पुरानी आईटीआई पुल पर लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया

निरीक्षक कांशीराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काबरेल, हिसार निवासी धर्मपाल और गोपी नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करते हैं। पुलिस टीम गांव गुंजार की नहर के पास पहुंची तो दो व्यक्ति नहर क्रॉसिंग के पास तीन प्लास्टिक के कट्टे लिए खड़े थे। पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ नाम-पता पूछा। उन्होंने अपना नाम गांव काबरेल निवासी धर्मपाल और गोपीराम बताया। प्रधानाचार्य जीएसएसएस माजरा की मौजूदगी में धर्मपाल और गोपीराम के पास रखे कट्टों की तलाशी ली गई तो उनमें नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसका वजन करने पर तीनों कट्टों से 52.5 किलो गांजा पाया गया। बरामद गांजा को जब्त कर पुलिस लेकर धर्मपाल और गोपीराम के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
सघन मुख एवं दन्त स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्कूल हैल्थ टीम तथा नर्सिंग छात्राओं को दी ट्रेनिंग  

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!