फरीदाबाद। विजेता खिलाड़ियो के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।
- समापन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फरीदाबाद के राज्य खेल परिसर व इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 सहित विभिन्न विद्यालयों में सांसद खेल महोत्सव के तहत चल रही पऱ्तियोगिताएं संपन्न हो गई। समापन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-65 स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में वालीबाल के मुकाबले में कराए गए। अंडर 14 मुकाबले में ओमंस, नतिक, विदित, प्रकुल, कुशाग्र, अर्नव पाराशर, अमोघ, स्वानिक,
इशित, चिनमय, सत्यम, शौर्य और सूर्यांश ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोच सुरेंद्र मुंजाल और नलिन का दिल जीत लिया। कोच सुरेंद्र ने सभी खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों को केंद्र राज्यमंत्री ने जीत की शुभकामनाएं दीं। इसी प्रकार शूटिंग इवेंट में जाट क्लब ने पहला, खुटेला क्लब दुधौला ने दूसरा और नालंदा क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्मैशिंग इवेंट में मार्निंग हेल्थ क्लब, बंचारी-ए और पलवल कोचिंग सेंटर की टीम ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
—
.